हमेशा याद आयेंगे वो लम्हे मुझे,
जब मैं तुम से खफा होता था,
और तुम मुझे मानते थे....
अल्फाज काम परजाते थे,
पर तुम्हारी प्यार बढ़ता ही जाता था....
हमेशा याद आयेंगे वो लम्हे मुझे,
जब मैं बैठा तुम्हारी कहानी सुनने में वक्त
गुजर जाते लेकिन तुम्हारी यादें नही...
आंखे नम हो जाती पर दिल भरता नही...
हमेशा याद आयेंगे वो लम्हे मुझे,
जब मैं बोलता जाता और तुम
प्यार भरी भरी निगाहों से मुझे देखती रहती...
क्या करे कुछ लम्हे होते ही है इतना सुंदर की
उनसे चाह के भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है..
जैसे की तुम्हारा प्यार ...
हमेशा याद आयेगी वो लम्हे मुझे ......