जय श्री राधेकृष्ण 🙏जय माधव🙏🕊️🌺
प्रेम और रात का रिश्ता बड़ा अजीब होता है ।
जो अहसास रात में परवान चढ़ता है वो दिन में नही चढ़ता।एक एहसास होता है जो दिन की व्यस्तता भीड़ में खो जाते है किंतु रात.......
अक्सर ऐसा होता है आधी रात को जग कर यू ही करवटें बदलने लगते है अब देखिए रात को पुरानी किसी की msg पढ़ना शुरू कर देते है किसी की गाई हुई लाइन बार बार सुनना शुरू कर देते है ।
कभी बेवजह मुस्कुरा देते है हम कितने पागल है हम या फिर अपने तकिए को पकड़कर जी भर अपने आँसू हम बहा देते है वो भावना ये जो पूरे दिन हम संभालकर रखते है वो रात को ठहर नही पाते है ।
रात की खूबसूरती वो होती है आप जो होते है वो आईने की तरह आपको आपके सामने लाकर खड़ा कर देती है आप दिन भर न करे उसे याद किंतु रात आपको अक्सर उसको याद करवाती है एक बार नही हर बार बार बार ये रात की खूबसूरती है🙆♂️🌺🕊️