हैं बाबा तेरे साथ तो, किस बात की फिकर।
घट-घट की हर इक जानते, करना ना तु जिकर।।
जोगी मतवारा है जी, जग का रखवारा है।
रखते हैं मान उनका, जिसने उन्हें पुकारा है।।
मिल जायेंगे हमें भी, वो एक दिन-2, ये विश्वास मन में धर....हैं बाबा....
म्हारा भोलेनाथ जी...
शिव-शंकर शंभूनाथ जी.......
क्रमशः........✍️
#प्रार्थना
#शिवोऽहम्
#शिव_का_साथ
#योरकोट_दीदी
#योरकोटबाबा
#सनातनी_जितेंद्र मन