नटखट और वाचाल है,
सबको अपनी बातों से हंसाता।
कभी हंसकर,कभी रोकर,
ग्रुप में वह तो भूचाल मचाता।।
है ग्रुप का वह तो हीरो,
सबको याद वह करता रहता है।
कोई भी उसको कुछ भी कह दे,
नहीं किसी से झगड़ा करता है।।
हँसी खुशी से तुम रहो हमेशा,
क्योंकि दोस्त वह हमारा प्यारा है।
जीवन में हमेशा ही सफल हो,
यही आशीर्वाद तुम्हें हमारा है।।
बड़ों का आदर और छोटों से स्नेह,
सदैव तुम अपने आचरण में लाना।
बड़ों का आशीष और छोटो से प्रेम,
सदा ही अपने दिल से निभाना।।
धरा अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रिय मित्र को
किरन विनोद झा
-किरन झा मिश्री