"कोई अच्छी बात नहीं"
कभी-कभी मजाक मस्ती करना भी जरूरी हैं
हंमेशा चुपचाप बैठे रहेना कोई अच्छी बात नहीं,
थोडी मुस्कराहट होठो पे लाना भी जरूरी हैं
हंमेशा मुंह चढाके बैठना कोई अच्छी बात तो नहीं
कुछ बाते छुपाना भी जरूरी हैं
दीलके सारे राज बताना कोई अच्छी बात नहीं
थोडा प्यार करना भी जरूरी हैं
हंंमेशा नफरत करना कोई अच्छी बात नही
कभी कभी नजरें मीलाना भी जरूरी हैं
हंमेशा नजरें झुकाना कोई अच्छी बात नही.
-Daxa Bhati