विषय - शिकायत
दिनांक-26/06/2022
मुझे भी है उनसे कई सारी शिकायतें,
क्यों मुझसे वो इतना दूर रहते है।
समझते क्यों नहीं मेरे दिल के हालात,
हमेशा ही अनदेखा करते रहते है।।
क्या खता कर दी है मैंने उनसे,
जो खफा खफा वह घूम रहे हैं।
मुझे देखकर भी वह तो,
अनदेखा करके भूल रहे हैं।।
अगर शिकायत है उनको हमसे,
तो वह मुझको बतला सकते हैं।
मेरी छोटी मोटी कमियों को वह तो,
नादान समझकर भुला सकते हैं।।
उनमें भी तो कई कमियां है,
फिर भी दिल उन्हें चाहता है।
उनकी मीठी मीठी बातों पर,
दिल मेरा मुस्कुराना जानता है।।
मुझे भी कई शिकायतें हैं उनसे,
पर दिल से उन्हें नहीं भुलायेंगे।
सांसें जब तक चलती रहेंगी,
याद हमेशा वो मुझे आयेंगे।।
किरन झा मिश्री
-किरन झा मिश्री