कभी मिलेंगे तुमसे बिना किसी बंधन के...
एक कप कॉफ़ी के लिए...
तुम आना मुझसे मिलने बिना किसी ख्वाइश के...
एक मुलाक़ात के लिए...
ना बीते कल की बात होगी, ना आने वाले वक़्त की चर्चा होगी
एक उस पल की ख़ुशी के लिए...
बाते करेंगे यहाँ वहाँ की
हसेंगे मुस्कुराएँगे और थोड़ा सा शर्माएँगे...
एक प्यारी सी याद के लिए...
क्या आओगे तुम मुझसे मिलने???
एक कप कॉफ़ी के लिए....
या बस एक मुलाक़ात के लिए...???
-स्मृति