#hindiurdushayari
इस धुन में जिंदगी का हर गीत गुनगुनाते है
मेरी हर खुशी तुमसे है! ये सुन मेघ राग मल्हार गाता है
पावस की बूंदे देख गंगा का जल कल-कल झूमता जाता है
तेरा कृष्ण सा ! स्वभाव देख मेरा हृदय खुशी से झूमता जाता हैजमण
जिस चीज में है तेरी खुशी ये दिल उसी चीज को चाहता है
शबरी के जूठे बेर, राम शबरी की खुशी के लिए खाता है
ना खुश हो तू ,तो मेरा हृदय भी डूबता जाता है
हंसों के जोड़े की खुशियाँ का साथ एक दूसरे की खुशी से होता है
Deepti