#इंतज़ार
तेरा इंतज़ार करते-करते
दिन बीतें, रात गुजरी ,
गुज़रे सालों-साल
न तुम आई, न तुम्हारी यादें आई
बस बेजुबान बारिश की बूंदें...
थोड़ा सा प्यार जता गयीं ।
पता है, इश्क़ इंतज़ार है
तड़पता है, जलता है, रूलाता है
हद से ज्यादा इन्तेहा लेता है
दिल की गुस्ताखियां पढ़-पढ़कर
मन की नादानियां लिख-लिखकर ,
हर दफ़ा उत्सुकता जो बढ़ाता है ।
मिलना है, ऋतुओं के संग
बहते झरनों के बहाव तक
तैरते हुए तुम्हें देखना हैं
सांसों की गहराईयों को छूकर
आंखों की परतें खोलकर ,
यकिनन तुम्हें देखना हैं ।
मिटानी है, हर पल, हर घड़ी
बरसों की ये सख़्त दूरियां
परस्पर मृदु आलिंगन से
भावनात्मक गले लगाकर
तन-मन-धन तुम्हें सौंपकर ,
अंतःकरण से तुम्हें पाना हैं ।
-© शेखर खराड़ी
तिथि २३/५/२०२२, मई