ऐ मेरे दोस्त
तू उदास न हो इन परेशानियो से ।
ये तेरे आगे टिक जाए इनकी इतनी औकात कहाँ। ।
तेरे नाम के पर कई नाम रख डाले मैने।
तुझ जैसा मेरा आदर्श कोई
और कहाँ।।
तुझे देख मैने जिन्दगी को जीना सीखा है।
तुझ जैसा हौसला दुनिया मे और कहाँ।।
मीरा सिंह
-Meera Singh