अक्षय तृतीया
अक्षय तृतीया का पावन दिवस,
वर्षभर में एक बार है आता।
सारे दिनों में सबसे शुभ दिन,
वैसाख की अक्षय तृतीया को माना जाता।।
जितने भी शुभ कार्य हो जीवन के,
आज के दिन से ही शुरू कर सकते।
बिना मुहूर्त का ये शुभ मुहूर्त हैं,
सारे शुभ कार्यो को हम सब कर सकते।।
आज के दिन ही विष्णुजी के अवतार,
परशुरामजी का जन्म हुआ था।
पृथ्वी को भार मुक्त करने के लिए,
इस धरा पर उनका अवतरण हुआ था।।
आज के दिन ही माँ गंगा को,
भागीरथ जी पृथ्वी पर लाये थे।
पाप विनाशनी माँ गंगा में,
नहाकर अपने पाप सबने मिताये थे।।
आज के दिन ही वेदव्यासजी ने,
गणेश जी को महाभारत लिखने को कहा था।
अक्षय तृतीया के इस शुभ दिवस पर,
महाकाव्य लिखने का आरम्भ हुआ था।।
अक्षय तृतीया एक ऐसा शुभ दिन,
जिस दिन किसी कार्य में क्षय नहीं होगा।
सारे मुहूर्त एक तरफ रह जायेंगे,
जब अक्षय तृतीया पर किया कार्य सफल होगा।।
सभी को अक्षय तृतीया और परशुरामजी प्रकोत्सव दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🏼🙏🏼
किरन झा(मिश्री)
ग्वालियर मध्यप्रदेश
-किरन झा मिश्री