विश्व मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏🙏💐💐
मजदूरों का सम्मान
----------------------------
बच्चों तुमको करना होगा मजदूरों का सम्मान
ऐतिहासिक इमारतों, धार्मिक स्थलों पर देना होगा ध्यान
अपना खून पसीना लगाकर उन्होंने खड़ी की इमारतें
विश्व में गूंजता रहेगा मजदूरों का बलिदान।
घर जो हमारे पास है गूंजता है जिनमें गान
मजदूरों की खातिर ही मिली है यह शान
काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है
मेहनत और बस मेहनत पर करना अभिमान ।
देखो जग उपवन है प्यारा सा
खिलाना है कई फूल न्यारा सा
सोना सा तपना है सबको यहाँ पर तो
मेहनत को बनाना है निर्मल धारा सा।
आभा दवे
मुंबई