चांद बालियां
(Accept)
प्यारी प्यारी बतियाँ करके मेरा दिल ले जाए
देखने में लगे है अपना।
माना मेरी सूरत की है चांदी सौ टका और
उसके दिल का सोना भी खरा ।
ये मेरी चांद बालियां पहना के माहिया
संग अपने घर ले जा
माना मैंने तुझको ही पिया ।
मुझे है पसंद उसका वो अंदाज
जिससे तरिफे करदा ।
मुक जांदे सारे जन पर तू नईयो मुकणा
कर पक्का मैन्नू वादा ।
बना के ले जा अपना दिखा के मुझे सपना
होर किसी दा न तू हो जाना।
माना मैंने तुझको ही पिया।
-srishti tiwari