गर्मी के कारण जीवन बेहाल
जब जब आया गर्मी, लगता बस कूछ दिन की बात,,
थोडे़ आराम के लिऐ, बढा देते ताकत इनका।
जब जब आते, साथ लाते कई संदेश,,
संदेश को समझे तो जीवन हो खुशहाल,,
ना समझे तो गर्मी के कारण जीवन बेहाल।
जीवन समझता सब पर,
व्यापार के कारण कुछ भी करने को तैयार,,
व्यापार ने किया जीवन बेहाल।
फिर भी कहता जीवन इन्सानो से,
गर्मी के कारण जीवन बेहाल।
-Pramod Kumar Shaw