मेरी माँ के बराबर कोई नहीं...
जितनी कठिनाइयों से पाला है मेरी माँ ने,कोई पालन-पोषण करके तो दिखाए,जितनी तकलीफें और दुःख छुपाये है उसने,कोई छुपाकर तो दिखाए,नहीं करती है वो पल भर भी आराम,उसकी तरह कोई मेहनत करके तो दिखाए,ज़माने ने जो कसे हैं ताने उसे,उसकी तरह कोई सुनकर तो दिखाए,माँ है इसी लिए विशाल हृदय है उसका,कोई उसकी तरह दिल बड़ा तो बनाये ....
-Shalini Gautam