आज उदास हूँ बहुत मै
तेरे गले लगकर रोने को जी चाहता है।
लगता है एक सदी हो गई तुझे देखे
आज फिर तेरे दीदार को दिल चाहता है।।
आज बहुत रोई है आँखे
तेरी बाते सुन
आज फिर मुस्कुराने को दिल चाहता है।
बहुत थक चुकी हूँ इस जिन्दगी से
तेरी बांहो मे हमेशा के लिए सो जाने को जी चाहता है।।
मीरा सिंह
-Meera Singh