ये जिन्दगी हसीन लगती है
जब तुम पास होते हो
जीवन जीने का अरमान जगता है
जब तुम पास होते हो।
ये सुबह ये शाम नशीली होती है
जब तुम पास होते है
कुछ नज्मे पूरी होती है
जब तुम पास होते हो।।
ये दोपहर भी शाम लगती है
जब तुम पास होते है
समंदर को भी प्यास लगती है
जब तुम पास होते हो।
जिंदगी का हर पल आसान लगता है
जब तुम पास होते हो
ये पल यही थम जाए बस ये आरजू होती है
जब तुम पास होते हो।।
मीरा सिंह
-Meera Singh