कभी उसने मुझे भी याद तो किया होगा
एक हिचकी से यादो को आबाद तो किया होगा।
माना लाख कमियाँ सही मुझमे
मेरा नाम ले उन्हे सरेआम तो किया होगा।।
कभी मेरी गलतियो पे वो झुँझलाया होगा
तो फिर मासूमियत को याद कर मुस्कुराया तो होगा।
वो भी अपने आंसू छिपाता होगा
दिल मे गमो को दबाता तो होगा।।
मीरा सिंह
-Meera Singh