"the Kashmir files"फिल्म के पांच दमदार डायलॉग
पॉलिटिक्स का बस एक ही अंत है।
विनाश… मौत…
मौत के डर से मैं भी
कायर बन जाऊ।
ये सताये हुए लोग
गन ही उठाएंगे, सर।
कश्मीरी पंडितो ने तो
कभी कोई बंदूक नहीं उठाई, क्यों?
रात तक कश्मीर छोड़ कर
जाने को कहा है।
जहां शिव सरस्वती ऋषि कश्यप हुए
वो कश्मीर हमारा था
जहां पंचतन्त्र लिखा गया
वो कश्मीर हमारा था
तू जानता ही क्या है कश्मीर के बारे में।
देश की तकदीर वही
बदल सकता है जिसके पास
ये पावर है, पॉलिटिकल पावर।