कभी हंसते है
कभी मुस्कुराते है
कभी हाले दिल
तो कभी ख्वाब सुनाते है
कभी कभी तो अच्छी अच्छी
बाते भी लिख जाते है
कभी दुनियादारी तो कभी
गहरी बाते भी बताते है
कभी कर्मो की गति
तो आखरी अंजाम तक चले जाते है
और सुनाए कुछ
चलो छोड़ो बस इतने में ही रुक जाते है।
-Dip. The Shayar