हे मानव , सृष्टि का ये नियम हे,अच्छा करोगे तो अच्छा पाओगे,बुरा करोगे तो तुम्हारे साथ बुरा ही होगा,ये मत समझना मृत्यु प्राप्त होने पर बुरे कर्म पीछा छोड़ देंगे वह कही से भी हिसाब लेंगे, इस लिए ईश्वर की दी हुए बुद्धि का सही उपयोग करे क्युकी अंत में भुगतना तुम्ही को है।
-Mansi