यह सोमनाथ मंदिर है गजनी ने इसे लूटा था इनके बारे मे किसे पता नही है,सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जीर्णोद्धार करवाया था । पौराणिक मान्यता के अनुसार चंद्रमा को शाप लगा था तो उसने इसी स्थान पर शिवजी की तपस्या की थी, शिव जी यहा प्रगट हुए थे,उसे शाप मुक्त किया था, चंद्र का नाम ही सोम है सोम के नाथ सोमनाथ नाम हुआ । अभी इस स्थान मे विशेष ऊर्जा वैज्ञानिको ने पायी है उस पर रिसर्च करने के लिए मोदी जी ने वैज्ञानिको की टीम गठित की है ।
अतःशिवपूजन कभी व्यर्थ नही जाती शिवरात्रि का पर्व आ रहा है शिव पूजन व व्रत अवश्य रखे ।
✍कैप्टन
#Shivratri