हाइकु -गोधुलि बेला पर
--------
1)शाम उतरी
आसमान से नीचे
निशा मुस्काई ।
2)गोधुली बेला
गाय रंभाने लगी
लौटी घर को ।
3)पग की धूल
उड़ाती चहुँओर
चली है गायें ।
4)सूरज चला
पश्चिम में उतरा
लालिमा लिए।
5) विवाह, शुभ
गोधुलि बेला में ही
शास्त्र कहते ।
6)जल दर्पण
निहारता पर्वत
बेला गोधुलि ।
आभा दवे
मुंबई