वैलेंटाइन डे पर
सभी 🙏को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏💐💐
प्यार जीता है सदा
------------------------
दिल के वीराने में
महक जाता है फूलों सा
नाजुक रिश्ता प्यार का
दुनिया के जर्रे- जर्रे में
नजर आता है रिश्ता प्यार का
राधा-कृष्ण बन
लुभाता है रिश्ता प्यार का
सदियों से चला आ रहा है
रिश्ता प्यार का
हर रिश्ते में अपना रुप दिखाता है
रिश्ता प्यार का
ईश्वर के दर्शन कराता है
रिश्ता प्यार का
फिर कैसे न कहें
प्यार जीता है सदा
हर दिल की धड़कन में
माँ की लोरी में
पिता के समर्पण में
बच्चों की मुस्कान में
सच्चे प्रेमियों के त्याग में
शहीदों की शहादत में
सैनिकों के अभिमान में
कुदरत के हर करिश्में में
प्यार जीता है सदा ।
आभा दवे
मुंबई