सभी को मेरा साल का आखिरी नमस्कार🙏🙏 नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ🙏💐💐
नववर्ष
-------------
साल का आखिरी दिन जो बीत जाएगा जल्दी ही
प्रवेश कर रहा नववर्ष हौले से
स्वागत की हो रही तैयारियाँ
मेरी बस यही दुआ
जीवन की हर खुशी
हरेक को नसीब हो
चमकते सूरज सी
सबकी तकदीर हो
अठखेलियाँ करती रहे
होठों पर तबस्सुम
गम सभी से कोसों दूर हो
हर घड़ी महफूज़ हो
गाते रहे खुशी के गीत
इक-दूजे का हाथ पकड़
सजती रहे महफ़िल
गीत और ग़ज़ल से
जिंदगी सभी की
हरदम रंगीन हो
नववर्ष में बस यही
करती हूँ कामना
तेरे और मेरे रिश्तों की जीत हो ।
आभा दवे
मुंबई