जिंदगी
जिंदगी की कहानी
अब सुना रही है जबानी
बस अब सिर्फ गुजरे जमाने को याद करती
पल पल बन गई कहानी
जीवन के ज़ख्मों की निशानी।
दोस्तों जिंदगी तो है एक अधूरी कहानी ।
मुसाफिरी पूरी होगी
फिर वक्त लिखेगी
राजा रानी की कहानी ।
महलों में गूंजती
दीवारों से टकराती
अनकहे शब्दों की
शायरी नूरानी।
-Anita Sinha