देखने को हम हर मंजर देखे थे,
हमारी सुखी सुखी आंखो में
हम गहरा समुंदर देखे थे,
हम कुछ ख्वाब आंखे खुली
रखकर देखे थे,
ख्वाब में तेरा हाथ अपने
हाथो में उलझता देखे थे,
हम चांद पर तुम्हारी जुल्फों
का घना साया देखे थे,
हम धीरे धीरे तुम्हे हमसे
होते पराया देखे थे,
अचानक से नींद टूट गई
सच कहे हम एक ख्वाब देखे थे.