उनकी यादों के सहारे तो,
पूरी जिंदगी ही गुजार देंगे हम।
भरकर आँखों में आँसू हम तो अपने,
उनकी राह निहार लेंगे हम।
जब आयेगा वो तो सामने मेरे,
उस पर सारा प्यार लुटा देंगे हम।
न जाने देंगे दूर कभी भी उनको,
एक ऐसे रिश्ते से बांध लेंगे हम।
किरन झा (मिश्री)
-किरन झा मिश्री