मुझे अकेले ही रहने की आदत है
यू मुझको न घेरो
बंद दरवाजों की आदत है
यू उनको न खोलो
मुझे तस्वीरों की ख्वाहिश है
यू दर्पण न भेजो
मेरे तकलीफों की तलबो में
यू खुशियां न न घोलो
मेरे खाली से सवालों में
जब्बाबो में मत बोलो
मुझे अकेले की आदत है ।
यू मुझे न खेले ......
-@njali