"मन की टकसाल" जिन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर साहब बजरंग सोनी की कविताओं की किताब है उनका समूचा जीवन भी एक मधुर गीत ही है। वे अपने हस्पताल में जन्म लेने वाली हर लड़की का जन्मोत्सव हॉस्पिटल के ख़र्च पर धूमधाम से मनाते हैं। उनका संदेश होता है-
तू आई तो हुआ सवेरा
आ बिटिया अभिनंदन तेरा!