प्रेम क्या होता हैं....❤️
हम रोज अलग अलग जगह पर जाते हैं, अलग अलग लोगो से मिलते हैं, अलग अलग चीजें करते हैं, अलग अलग परेशानियों में भी फस जाते हैं....
लेकिन इन सब के बीच एक इंसान होता हैं जो हमारी रूह में घूमता रहता है....
जिससे बात करने को, जिससे सब कुछ बताने को हम परेशान रहते हैं ,जिसे बताकर दिन भर की सारी थकान दूर हो जाती हैं,जो हमारे चहरे पर मुस्कान की वजह बनता हैं,😊😊
और उसके साथ बिताया हुआ या बात किया हुआ लम्हा हमारा दिन का सबसे अच्छा पल बन जाता हैं.....
बस वहीं इंसान हैं और वहीं हैं जिसे हम प्यार कहते है...😊☺️❤️❤️