" नरेश कनोडिया "
(((((((O)))))))
ढोलीवुड का बेताज बादशाह , बोले तो शहंशाह नरेश कनोडिया ।
सच बात को सब ने जाना स्वीकारा , बोले वाह ! नरेश कनोडिया ।
जन्म हुआ २०/०८/१९४३ को पैदा हुआ एक चमकीला तारा ;
गांव कनोड़ा रोशन हुआ , रुकावटों की ना की परवाह नरेश कनोडिया ।
गरिबाई में पले बड़े थे इसलिए , अमिराई का घमंड न था तलभार भी ;
मिलनसार स्वभाव के कारण , मनचाही मिली राह नरेश कनोडिया ।
देश विदेश में १५०० से ज्यादा पार्टी की , फिल्मों में खूब कमाया नाम ;
तरक्की के रास्ते से भटके ना लोगों की बनाई रखी चाह नरेश कनोडिया ।
२५/१०/२०२० को भाई महेश की मौत से चले २७/१०/२०२० को वो भी ;
साथ रहने का निभाया वचन , देखता रहा अल्लाह नरेश कनोडिया ।
✍️ " Bन्दास "
राकेश वी सोलंकी ।
👉 प्रथम पुण्य तिथि पर सादर नमन सह वंदन ।
प्रभु इन दिव्यात्मा को सदैव शांति बक्शे यही विश्वास के साथ । 🙏
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹