The Feeligs Dairy-3
3. शक
हाँ मैं शक करता हूं बहुत तुम पर ..इसका मतलब तो यह नहीं कि मुझे तुम पर विश्वास नहीं है ...प्यार नहीं हैं..
पगली बहुत प्यार करता हूं तुझसे मैं ...
पर क्या करूं आजकल बहुत से अजीब - अजीब से ख्याल आने लग रहे मेरे दिमाग है..अजीब-अजीब बाते आने लगती है ।
हर समय डर लगता है मुझे कि मैं तुम्हें खो ना दूं...कहीं तुम किसी और को चाहने ना लग जाओ।
माना शकी इंसान हो गया हूं ..पर तेरे लिए दिल में Feeling भी तो बेशुमार है।
तुने जबसे मुझसे बाते करना कम किया है ना तबसे हर पल मन मे यही ख्याल आता रहता है कि तुम कहीं किसी और क चाहने तो नहीं लगी ।
जब भी कुछ पुछता हूं तुझसे मैं ...तुम कुछ बताती ही नहीं..पहले तो तुम मुझसे हर बात शेयर करती और कुछ भी secret नहीं रखती..पर अब तो तुम हर बात को असानी से छुपाने लगी हो।
तुझ पर शक करता हूं पगली क्योंकि तुझसे वेपनाह मोहब्बत जो करता हूं।
दिमाग कहता है कि तुम्हारा मन भर गया है मुझसे ..पर दिल तुझ पर अब भी यकीन करता है कि तुम औरों की तरह नहीं बदलोगी।
हाँ मैं थोड़ा निठला हूं,सीधा-साधा देसी सा हूं पर मेरी धड़कन में तेरा ही प्यार मौजूद है आज भी...तुझे एक पल भी नहीं भुला पाऊं ...
मैं तो हर बात करके सब क्लीयर करना चाहता था जिससे कि हम दोनों के रिश्ते में दरार ना आयें पर तुम तो कुछ बताने को ही तैयार ही नहीं हो।
अगर मुझसे प्यार नहीं रहा या कोई और पसंद आ गया तुम्हें तो कह दो ना मुझे...
पगली तेरी खुशी के लिए तुझसे दूर जाना भी पड़ेगा तो हंसते-हंसते जाऊंगा ।
मुझे तेरी खुशी Important है...तेरी खुशी में ही तो मेरी खुशी है।
पर तुमने हमारे रिश्तों के बारे में एक बार भी नहीं सोचा ..तुमने कभी बातों की क्लीयर करने की कोशिस ही नहीं की...क्योंकि तुम हमारे रिश्ते के लिए कभी सिरियस थी ही नहीं
इसलिए शक के कारण दूरियां बढ गई ..चल यार कोई बात नहीं ...
तू खुश रहियो अपनी जिन्दगी में ...