‼️the feelings dairy-2‼️
2. ‼️हम दिल के बुरे तो नहीं‼️
-------------------------------------------------
माना की जुबान मेरी थोड़ी तेज है ... हम दिल के बुरे तो नहीं है।
हां मानता हूं जुबान थोडी तेज चलती है और ज्यादा चलते ही कई बार उल्टा -सीधी बाते भी निकल जाती हैं...और इस तेज जुबान का मतलब यह तो नहीं कि दिल खराब है मेरा या मन में Feeling नहीं तेरे लिए
पर मैं जानबुझ कर तो कुछ नहीं बोलता हूं...दिल मेरा भी दु:खता है बहुत ..जब तुझे कुछ बोल देता हूं ....दर्द भी बहुत होता है ..पर मैं जानबूझ कर तो नहीं करता हूं ना यह सब!
मुझे शौक नहीं है कि तेरा दिल को दु:खाऊं मैं...तुझे कुछ उल्टा - सीधा बोल दूं मैं....या कुछ ऐसा बोलूं दूं कि जिससे तेरे दिल को दर्द हो ...तुझे दु:ख हो....
पर सच मैं यार मेरे दिल में तेरे लिए बेशुमार प्यार है...
मुझे भी बहुत दर्द होता है यार ..,मैं भी दु:खी हो जाता हूं ...कि मेरी बजह से तुम्हें दर्द हो रहा है।
जुबान पे कडवाहट भले चाहे कितनी हो पर दिल में Feeling बेशुमार है और ऐसा भी नहीं है कि तुझे गलत बोलकर मुझे बहुत स्कुन मिलता हो ...दिल में मेरे भी दर्द होता है ..मेरा दिल भी टुटता है।
मैं कोशिस भी कर रहां हूं और इस पर मैं Work भी कर रहा हूं कि समय की नजाकत को समझूं
अचानक बहुत एग्रेसिव ना हो जाऊं ...मन को शांत करूं गुस्से पर काबू पाऊं और गुस्से में उल्टा -सीधा ना बोल दूं।
थोड़ा मुश्किल तो है पर मैं खुद को बदल तो रहा हूं ..मैं नहीं चाहता है कि इन छोटी-छोटी बातों की वजह हमारे रिश्तों में दरार आ जायें ...तुम मुझसे दुर हो जाओ...मुझे हरगिज ये गवारा नहीं ...मैं तुम्हें खोने से ड़रता हूं।
जाने -अनजाने में कुछ बुरा बोल दिया हो तो यार मुझे माफ कर देना।
मेरा यकीन करना जुबान भले ही मीठी ना हो पर दिल में मोहब्बत की चाशनी जरूर घुली हुई है।
दिल में हमेशा तेरे लिए बेइंतहां मोहब्बत है ...बदल दूंगा मैं खुद को ...हम दोनों के इस रिश्ते के लिए ...थोड़ा वक्त तो लगेगा...!
निखिल ठाकुर
-- निखिल ठाकुर
https://www.matrubharti.com/bites/111749507