The feelings dairy-1
गर्लफ्रेंड की शादी
-------------------------------------------------
हेेलो ..
कैसी हो तुम ? खुश तो बहुत होगी ना तुम ...आज...तुम्हारी जिन्दगी का सबसे हसीन दिन है आज।
पर मेरा क्या...ऐसी कौन सी गलती की मैने यार जो तुम मुझसे दूर हो गई।
सिर्फ थोड़ा सा वक्त मांगा था ना।
कर तो रहा था न मैं कोशिस ...
पर एक बार भी तुने मेरे बारे में नहीं सोचा ना ....हम्म्म्म...
क्या?
नहीं...नहीं....नहीं.....
मुझे नहीं पता था...कि ये सब इतनी जल्दी होगा।
मैंने सुना था किसी और से कि....तू शादी कर रही है किसी और से...
पता है सबसे बड़ी दिक्कत बस इतनी है यार ....मुझे जीना नहीं आता है तेरे बिना।
नहीं..नहीं..नहीं...
मै....म...मैं.तेर मूड़ खराब करना भी नहीं चाहता ..लेकिन ये जो...ये.जो..फिलिंग्स है न यार ...ये कंट्रोल नहीं होती ।
बहुत मुश्किल होता है ...पर ..कोई ना!
तुम ऐसा सोचना कि मैं था ही नहीं..मैं तुम्हारी जिन्दगी में कभी था ही नहीं।
पगली...अब दु:खी मत होना और हाँ रोना मत ...तू रोते हुये बिल्कुल अच्छी नहीं लगती।
और हाँ एक बात !
खुश रहियो यार खुश रहियो!!!
निखिल ठाकुर