जब तक आप है,
तब तक मै हू।
जब तक आपका प्यार है,
तब तक आप मेरे यार है।
जब तक आप नहीं हो,
तब तक मै नहीं हू। और
जब तक आप मेरे पास नहीं रहेंगे,
तब तक मै अकेला फिरता रहूंगा।
जब तक आप मेरे दिल में हो,
तब तक आपकी सुरत मेरे मन में है।
जब तक आपकी सुरत की तस्वीर मेरे पास है,
तब तक मेरी सांसों में आप है।
- Written by Nihar