My Meaningful Poem..!!
यारों शीशें जैसा किरदार है
हमारा सियासत सी दिखावट नहीं
जुबान में कड़वाहट जरूर है
पर जमीर में हमारे मिलावट नहीं
शयानपती-चालाकी से कौसो
दूर स्वभाव में हमारे खटपट नही
दिल में जो है वही जबान पर है
शेरो में हमारे सफाई या चौखवट नही
लाजिम है सुनने पढ़नेवाले शेर
हमारे दाद दे ना दे पर कबूलेगें नाटक नही
और तो और एक बार जो जान ले
तो वह कबूले हमारे कलाम में बनावट नही
दुनियादारी से सरोकार हो न हो
पर प्रभु स्मरण बिना कोई लिखावट नही
♥️♥️♥️🌏🏛🌐🏛🌍♥️♥️♥️
-Rooh The Spiritual Power