समर्थ और अनन्या ने बताया कि उस दिन यानी जन्मदिन वाले सेलिब्रेशन के दिन, दोनों एक रिसोर्ट में स्विमिंग पूल का मज़ा ले रहे थे। कमरे में आकर दोनों ने एक दूसरे को भरपूर प्यार से नहलाया लेकिन उसे अच्छे तरीके से पूरा याद था कि उसने कॉन्डम का इस्तेमाल भी किया था। अनन्या को भी इतना याद था कि उसने पूल में थोड़े देर के लिए पूरे कपड़े उतारे थे और उसी टाइम एक बारटेंडर भी वहाँ आयी थी। रिसोर्ट की असल में खासियत ये थी कि यहाँ सारे बारटेंडर या स्टाफ फीमेल ही थीं और ज़्यादातर एसिड अटैक सर्वाइवर थीं।
इधर पुलिस के सवाल जारी थे।
"तो कितने दिन रुके थे आप लोग?"
"हम दोनों तीन दिन थे वहाँ। साथ गए थे, साथ निकले भी। फिर कुछ दिन बाद जब टेस्ट किया तो पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूँ।"
"टेस्ट करने से और लौटने के बाद आप कहाँ-कहाँ गयी और किस-किस से मिली, सारे डिटेल्स दीजिए। मिस्टर समर्थ आप ने जिस मेडिकल स्टोर से जो कॉन्डम लिया था उसकी कोई रसीद है?" पलिस ने पूछा।
"नहीं। इसके लिए रसीद कौन लेता है? हाँ, मैं दूकान बता सकता हूँ।"
"आप क्या उसके रेग्युलर कस्टमर हैं?"
"हाँ, मतलब रेग्युलर नहीं लेकिन जब भी हमारा ऐसा कुछ मन होता है तो मैं अपने पास रखता हूँ और वहीं से लेता हूँ।"
"उन तीनों दिन आपने यूज़ किया था? एक बार भी मिस नहीं किया था आपने?"
"नो! अनन्या ने कहा भी था कि लास्ट डे है मत यूज़ करो लेकिन मैंने इसकी सुनी नहीं क्योंकि मैं इन्हीं बातों से डरता था और ऐसा कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था।"
"मतलब आपको पहले से डर था कि अनन्या ऐसा कुछ कर सकती है?"
"ऐसा नहीं है, मैं बस रिस्क नहीं लेना चाहता था क्योंकि हमें भी अभी ज़्यादा दिन नहीं हुए हैं।"
"जो भी हो, टेस्ट रिपोर्ट आने तक, मिस अनन्या, आपको अलर्ट रहना होगा। फिलहाल आप दोनों ऐसा कुछ भी मत करियेगा जिससे कि आपकी इमेज का फालूदा, मीडिया चटखारे लेकर बांटे।"
इस पूछताछ के बाद टीम निकल गयी थी बाकी के जांच-पड़ताल के लिए। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ हो सकता था। इसी बीच पुलिस ने साइबर टीम की भी मदद ली कि कहीं मामला कुछ और तो नहीं। और फिर इसके बाद उन्होंने बारी-बारी से आकृति, नैना, संध्या और मानवी से भी बात की। और उनसे मिलकर और बात कर के उनका भी कुछ अजीब ही लगा।
"डीएनए रिपोर्ट से तो क्लियर है कि बच्चा समर्थ का नहीं है। साइबर रिपोर्ट में क्या कहा गया है?" इन्वेस्टीगेशन टीम का डिस्कशन चल रहा था।
"सर, जब ये तीन दिन रुकी थी तो लास्ट डे इसके सोशल मीडिया से पोस्ट था, उसी लोकेशन को टैग किया हुआ था, फिर कुछ दिन बाद अनन्या अपने इन चारों फ्रेंड्स के साथ वहीं गयी थी।"
"ओके। मतलब ऐसा पॉसिबल है कि इन्होंने समर्थ को फंसाने का वहीं प्लान बनाया हो। सोशल मीडिया रीच के लिए? या कोई और भी कारण होना चाहिए?" (क्रमशः)