कुछ बाते जब तक महसूस नहीं होती तब तक हम समज नहीं पाते क्योंकी हम ईन्सान गलती करके सिखते हैं और कुछ बाते कभी बार बार गलती करने पर भी नहीं समजते...
आज कुछ बाते महसूस जरूर करना
(1)आप अपना बच्चा चाहते हैं, उसे प्यार करना चाहते हैं बहोत सारे सपने आपने उसे लेकर देख रहे हो, बच्चा आप के गर्भ में पल रहा है पर बार बार बच्चा कोई आपसे छीन लेता है क्या आप सोच सकते हैं आप की मानसिक दशा क्या होगी?
(2) कोई आप को उठा के अनजान जगा पे ले जाते हैं वहां कुछ और लोग भी है , जो हथियार लेके खडे हैं.. आप के हाथ पैर बंधे हुए हैं.. आप को मौत दिख रही हैं पर आप कुछ नहीं कर सकते..
(3)आप रोज कीसी को अपना शरीर निचोड कर किंमती चीज देते हो पर वो आप को खाना चाहता हैं ..
हम शिर्फ हमारे बारे में सोचते हैं,,, कभी मुरगी बारे में पशु जो दूध हमें देते हैं , कभी हम वो बेज़बान जीव के बारे में नहीं सोचते... कया हमें जीने का हक है तो उनको सुख से जीने का हक नही है... हम ईनसानो को उपर वाले ने बनाया है तो उनको भी उसीने बनाया है... 🙏
-Ami