बहुत सुन लिया सबको,,,,
क्यूँ ना आज खुद को सुन लिया जाए,,,
बहुत कह लिया सबको,,,,
तो फिर आज खुद को कुछ बताया जाए,,,,
संभालते रहे रिश्ते सभी उम्रभर,,,,
चलो आज खुद को सँवारा जाए,,,
खुश रखने में सबको सुकून ढूंढ़ लिया करते थे सदा,,,,
तो एक बार आज खुद को क्यूँ ना हँसाया जाए,,,
"khushboo"