आज भगवान विष्णु का शुभ दिन बृहस्पतिवार वीरवार गुरुवार है भगवान विष्णु को ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है यह है भगवान विष्णु के 12 मंत्र जो सभी भक्तों के लिए लाभ प्रदान करने वाले हैं भगवान के इन मंत्रों को सच्चे मन और श्रद्धा के साथ स्मरण करें तो लाभ अवश्य होगा...... ब्रह्मदत्त त्यागी
👉1 ॐ विश्वस्मै नमः।➖2 ॐ विष्णवे नमः।➖3 ॐ वषट्काराय नमः।➖4 ॐ भूतभव्यभवत्प्रभवे
नमः।➖5 ॐ भूतकृते नमः।➖6 ॐ भूतभृते नमः।➖7 ॐ भावाय नमः।➖8 ॐ भूतात्मने नमः।➖9 ॐ भूतभावनाय नमः।➖10 ॐ पूतात्मने नमः।➖11 ॐ परमात्मने नमः।➖12 ॐ मुक्तानां परमगतये
=प्रस्तुतकर्ता ➖ ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़
जय जय नारायण नारायण हरि हरि तेरी लीला प्रभु न्यारी न्यारी हरी हरी ब्रह्मदत्त
माता लक्ष्मी भगवान विष्णु सत्यनारायण नमस्कार स्वीकार करें ➖ ब्रह्मदत्त त्यागी