📜आरती आरती 📜आरती आरती 📜आरती आरती
🔆〰️श्री हनुमान जी की आरती〰️🔆
भगवान श्री राम जी एवं हनुमान जी आपको ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है आज मंगलवार है महावीर बजरंगबली का वार है जो भी सच्चे मन से ध्यावे उसका बेड़ा पार है
{ARTI-BHAJAN HANUMAN-BRHAMDUTTA}
🪔आरती किजे हनुमान लला की।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥
जाके बल से गिरवर काँपे ।
रोग दोष जाके निकट ना झाँके ॥
अंजनी पुत्र महा बलदाई ।
संतन के प्रभु सदा सहाई ॥
दे वीरा रघुनाथ पठाये ।
लंका जाये सिया सुधी लाये ॥
लंका सी कोट संमदर सी खाई।
जात पवनसुत बार न लाई ॥
लंका जारि असुर संहारे ।
सियाराम जी के काज सँवारे ॥
लक्ष्मण मुर्छित पडे सकारे ।
आनि संजिवन प्राण उबारे ॥
पैठि पताल तोरि जम कारे ।
अहिरावन की भुजा उखारे ॥
बायें भुजा असुर दल मारे ।
दाहीने भुजा सब संत जन उबारे ॥
सुर नर मुनि जन आरती उतारे ।
जै जै जै हनुमान उचारे ॥
कचंन थाल कपूर लौ छाई ।
आरती करत अंजनी माई ॥
जो हनुमान जी की आरती गाये ।
बसहिं बैकुंठ परम पद पायै ॥
लंका विध्वंश किये रघुराई ।
तुलसीदास स्वामी किर्ती गाई ॥
आरती किजे हनुमान लला की ।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️📜〰️〰️〰️🪔〰️〰️〰️🙏
आरती के अंत में जयकारा लगाते हुए बोलें ➖ जय श्री राम जय जय श्री राम जय श्री राम जय जय श्री राम जय बजरंगबली हनुमान-भगवान श्री राम जी एवं हनुमान जी आज अपने शुभ दिन मंगलवार में अपने सभी भक्तों का कल्याण करें उद्धार करें ➖ ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️