ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़
की तरफ से
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
➖➖गुरु मंत्र ➖➖
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु
गुरुर्देवो महेश्वरा।
गुरुक्षिात् पखह्म
तस्मै श्री गुरवे नमः॥
इस तरह करें गुरु का पूजन
गुरु पूर्णिमा के दिन स्नान-ध्यान करके सबसे पहले अपने गुरु की पूजन
सामग्री तैयार करें जिसमें फूल-माला, तांबूल, श्रीफल, रोली-मोली, जनेउ,
सामर्थ्य के अनुसार दक्षिणा और पंचवस्त्र लेकर अपने गुरु के स्थान पर जाएं
उसके बाद अपने गुरु के चरणों को धुलकर उसकी पूजा करें और उन्हें अपने
सामथ्य अनुसार फल-फूल, मेवा, मिष्ठान और धन आदि देकर सम्मानित करें
गुरु पूर्णिमा पर चंद्र दर्शन जरूर करें
अगर आपकी कुंडली में चंद्र दोष है, तो आपको आज चंद्रमा का दर्शन करने
के बाद दूध, गंगाजल और अक्षत मिलाकर चंद्रमा को अध्य देना चाहिए. ऐसा
करने पर चंद्र दोष समाप्त हो जाता है
गुरु पूर्णिमा पर चंद्र देव के अध्य का मंत्र
चंद्र को अध्य देने के बाद चंद्र देव के मंत्र का जाप भी जरूर करना चाहिए.
ॐ सों सोमाय नमः' के जाप करने मात्र से चंद्र दोष से मुक्ति का मार्ग खुलता
है.
प्रस्तुतीकरण ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़