हर हर महादेव जय महाकाल भोलेनाथ शंकर शंभू /श्री हनुमान जी एवं शनिदेव जी......आपको बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का
दोनों देवता इंसाफ के
देवता हैं हनुमान जी एवं
शनिदेव जी ब्रह्मदत्त
हर हर
महादेव
जय
महाकाल
लबों पे मुस्कान, आँखों में खुशी,गम का कहीं काम ना हो शनिवार दिन लाये आपके लिए इतनी खुशियाँ,जिसके ढलने की कोई शाम ना हो- ब्रह्मदत्त
सूरज की पहली किरण खुशी दे आपको ,
दूसरी किरण हंसी दे आपको ,
तीसरी तंदरुस्ती और कामयाबी बस यही हनुमान जी और शनिदेव
जी से आपके लिए प्रार्थना करते हैं
🙏ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ 🙏
ब्रह्मदत्त
हनुमान स्तोत्र, हनुमान अष्टक, हनुमान बाहुक, बजरंग बाण, हनुमान कवच, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड,
वडनाल स्तोत्र आदि को पढ़ने से पूर्व कुछ लोग इस हनुमान ध्यान मंत्र का उच्चारण करते हैं ।ध्यान मंत्र
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये।।
शुभ शनिवार
जय बजरंगबली हनुमान जी एवं श्री शनिदेव जी
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़
शुभ शनिवार
जय
बजरंगबली हनुमानजी एवं श्री शनिदेव जी
नीलांजनसमाभासं रविपुत्र यमाग्रजम्।। छाया मार्तण्ड सम्भूतंम तं नमामि शनैश्चरम्
। ब्रह्मदत्त त्यागा हापुड़