मेरा प्यारा देश
------------------
मेरे देश की धरती पर
खिले हर रंग के फूल हैं।
कल कल बहती नदियाँ
और बाँधे इन्हें कूल हैं।
हर जाति-धर्म से सजा
देश मेरा यह प्यारा है।
कहलाता जो विश्वगुरु
जगत में सबसे न्यारा है।
जहाँ न हो कोई भेदभाव
ऐसा सुंदर - रंगबिरंगा है।
सभी रहते मिलजुल यहाँ
शान से फ़हराए तिरंगा है।
प्यारे देशवासियो! सोचो, विचारो
अगर कोई तुम्हें बरगलाएगा।
देश के अमन चैन को लूट कर
कोई भी चैन से सो न पाएगा।
इस हरी-भरी खुशहाल धरती को
हरियाली संग लहलहाने दो।
अपने इस सबके प्यारे तिरंगे को
आन बान शान से फ़हराने दो।
जय हिंद जय हिंद जय हिंद
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
अभिव्यक्ति व फ़ोटो ( द्वारा ) -
प्रमिला कौशिक
********************************