प्रेम और अट्रैक्शन...
यदि आपसे कोई व्यक्ति सिर्फ अट्रैक्ट हैं तो आपके द्वारा भेजी गई सिर्फ़ उन्हीं फ़ोटो को सेव रखेगा जिनमें आप अच्छे दिख रहें वह सिर्फ़ दिखवा करता है ,अट्रैक्शन वो होता हैं जब हम किसी से अपेक्षा रखते हैं की वह हमें खुश रखे , किसी वस्तु या व्यक्ति के प्रति एक ऐसा खिंचाव जिसमें हम अपनी खुशी देखें....।
किंतु प्रेम अट्रैक्शन से अलग होता हैं....।
यदि कोई व्यक्ति आपसे प्रेम करता है तो आपकी पागलों वाली हरकतें करते हुए फ़ोटो को भी सेव करके आपका पागलपन बार बार देखेंगे वो उन फोटो को किसी नही दिखायेगा, क्योंकि वह नहीं चाहता आपकी फ़ोटो देखकर आपकी कोई मजाक बनाए,, प्रेम में व्यक्ति खुद की खुशी कम जिससे वह प्रेम उसे खुश रखने की कोशिश करता हैं ...। और अगर दोनो तरफ रिश्ता प्रेम जैसा हों तो वो अटूट होता हैं...।
राधे राधे 🙏