मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम् ।
जय जय श्री राम जय जय श्री राम जय बजरंगबली हनुमानजी➖ ब्रह्मदत्त
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये ।।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
ॐ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।
छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम् ||
शनि मंत्र हिंदी मीनिंग नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम का अर्थ : मैं श्री शनि देव को नमन करता हूँ। मैं भगवान शनि देव को नमन करता हूं, जो एक नीले पर्वत के रूप में चमक रहे हैं। श्री शनि देव काले रंग के हैं। सूर्य देव मार्तण्ड (सूर्य देव का दूसरा नाम) के पुत्र हैं। श्री शनि देव छाया (माता ) से पैदा हुए हैं। श्री शनि देव यम देव के भाई हैं, जो बहुत ही धीरे धीरे चलते हैं।
प्रस्तुति करण ➖ ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़