उत्तर ???💟
---------------
नज़रों से
नज़रों को छूकर,
तुम मुझमें समाए थे
या मैं तुम में ?
अधरों पर
धर अधर,
तुम मुझमें समाए थे
या मैं तुम में ?
बाहुपाश कस
कर आलिंगन,
तुम मुझमें समाए थे
या मैं तुम में ?
रचना द्वारा - - - प्रमिला कौशिक
----------------------------------------