धारा
तु धारा नाम रूपी प्यार की अविरत बहती धारा हो
अपनी बहती धारा से सब को एक साथ समेट कर
रखा हैं।
इसलिये ईश्वर ने भी तेरी बहती धारा को आगे बढाने के लिए एक और धारा तेरे आंचल मे
डाली हैं।
तु और तेरा परिवार सदा सलामत रहे ईश्वर से यही
प्रार्थना ।
जुग जुग जियो मेरी घारा बिटिया ।
मेरी भतीजी के जन्मदिन कि शुभकामनाएँ।