"कहते है किस्मत का लिखा कोई टाल नहीं सकता,
हैं बुलंद अगर सांसे तेरी तो हर इक्का बदल सकता हैं,
ना बैठ यूँ मायूस होकर, हर शख़्स यहाँ इसी बात पर अड़ा हैं,
जीत की इस जंग में सब आगे निकल चला है,
यूँ ना बर्बाद कर ज़िन्दगी अपनी, देख मंज़िल तेरी राह में खड़ा हैं,
निकल जा अब तू ख्वाबों की दुनियाँ से,
तेरी बाजुओं में ही तेरी मंज़िल का पता है"
zeba Praveen